राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सुजानगढ़ में व्हील चेयर पर 90 वर्षीय महिला और भाई के गोद में बैठकर आई दिव्यांग ने किया मतदान - दिव्यांग ने किया मतदान

चूरू के सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव संपन्न हो गया. इस दौरान मतदान करने के लिए एक 90 वर्षीय महिला व्हील चेयर पर मतदान केंद्र आई. वहीं एक 30 वर्षीय दिव्यांग भी अपने भाई के गोद में बैठक मतदान केंद्र पहुंची.

Divyang cast vochuru news, Divyang cast votete
सुजानगढ़ में व्हील चेयर पर 90 वर्षीय महिला और भाई के गोद में बैठकर आई दिव्यांग ने किया मतदान

By

Published : Apr 17, 2021, 11:31 PM IST

चूरू. शनिवार को प्रदेश की तीन विधानसभाओं में उपचुनाव के लिए मतदान हो चुका है तो उपचुनाव के इस सियासी रण में दिग्गजों की साख भी दांव पर लगी है. सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 9 प्रत्याशी मैदान में थे और दो लाख 75 हजार 545 मतदाता यहां पंजिकृत थे. बावजूद इसके यहां उम्मीद से कम मतदान हुआ, तो लोकतंत्र के इस महापर्व में उन्होंने भी आहुति दी, जो खुद आज दूसरों के सहारे है.

सुजानगढ़ में व्हील चेयर पर 90 वर्षीय महिला और भाई के गोद में बैठकर आई दिव्यांग ने किया मतदान

बावजूद इसके लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सुजानगढ़ के कई मतदान केंद्रों से ऐसी सुंदर तस्वीरे सामने आई, जो लोकतंत्र की खूबसूरती को चार चांद लगा रही थी. वहीं सुजानगढ़ की 30 वर्षीय बबिता प्रजापत जो बचपन से ही पोलियो से ग्रस्त है और लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभाने के लिए पोलियो से ग्रस्त बबिता प्रजापत अपने छोटे भाई के कंधों पर बैठकर मतदान करने पहुंची.

यह भी पढ़ें-ट्वीट पर गरमाई सियासतः सीएम गहलोत के ट्वीट पर बीजेपी का पलटवार, कहा- नसीहत देना बंद करें, प्रदेश कोरोना विस्फोट को संभालें

वहीं शहर की ही 90 वर्षीय सोनी देवी व्हील चेयर पर मतदान करने पहुंची. भले ही सोनी देवी कि 90 वर्ष की उम्र में उसके शरीर ने साथ देना छोड़ दिया है, लेकिन हौसले अब भी बुलंद है. मतदान करने के बाद 90 वर्षीय बुजुर्गा ने ईटीवी भारत के जरिए राज्य सरकार से अपील करते हुए कहा कि उन्हें मिलने वाली वृद्धावस्था पेंशन सरकार घर तक पहुंचाने की व्यवस्था करें. उन्होंने बताया कि पेंशन लेने जाने के लिए उन्हें बैंक तक ऑटो में 100 रुपए देकर जाना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details