चूरू. जिले में मंगलवार को जिला क्रीड़ा परिषद की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता जिला कलेक्टर संदेश नायक ने की. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. बैठक में हैमर थ्रो के भारतीय टीम के कोच एवं द्रोणाचार्य अवार्डी वीरेंद्र पूनिया, जिला खेल अधिकारी ईश्वर लाम्बा सहित कई खेल संघों के पदाधिकारी मौजूद रहे.
बता दें कि जिले में तैराकी, शूटिंग सहित कई खेलों की सभी सुविधाएं होने के बाद भी खिलाड़ी कुछ खास रुचि नहीं दिखा रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में जाकर खेल प्रतिभाओं को तलाशने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ सभी खेल संघों को एक वार्षिक कलेंडर बनाने के निर्देश भी दिए गए.
खेल संघों की मांग, सरकार अनुदान बढ़ाये व मैदान उपलब्ध करवाए
बैठक में विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों ने क्रीड़ा परिषद की ओर से खेलों के विकास के लिए मिलने वाली अनुदान राशि को बढ़ाने और खेल मैदानों के लिए जमीन उपलब्ध करवाने की मांग की. इस पर कलेक्टर संदेश नायक ने खेल संघों की मांग सरकार तक पहुंचाने की बात कही. साथ ही खेलों के विकास के लिए स्पोंसर्स तलाशने का सूझाव भी दिया.