राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः जिला पुलिस कप्तान ने ली पहली क्राइम बैठक - etv bharat hindi news

चूरू के 56वें पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने गुरुवार को लाइन पुलिस सभागार में पुलिस अधिकारियों की पहली क्राइम बैठक ली. उन्होंने बैठक में मौजूद पुलिस अधिकारियों से कहा कि जिले में शराब, मादक पदार्थ, जुआ सट्टा और भूमाफियों पर अंकुश लगाए.

चूरू न्यूज, churu news, चूरू जिला पुलिस कप्तान, Churu District Police Captain
जिला पुलिस कप्तान ने ली पहली क्राइम बैठक

By

Published : Jul 9, 2020, 10:56 PM IST

चूरू. जिले के 56वें पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने गुरुवार को लाइन पुलिस सभागार में पुलिस अधिकारियों की पहली क्राइम बैठक ली. बैठक में एसपी परिस देशमुख ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि संगठित अपराध जिला पुलिस की पहली प्राथमिकता होगी और सभी पुलिस अधिकारी पेंडिंग मामलों का जल्द निस्तारण करें वह ज्यादा से ज्यादा प्रभावी कारवाई करे.

उन्होंने बैठक में मौजूद पुलिस अधिकारियों से कहा कि जिले में शराब, मादक पदार्थ, जुआ सट्टा और भूमाफियों पर अंकुश लगाए. वहीं बैठक में एसपी ने आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर 110 सीआरपीसी में कार्रवाई करने के आदेश दिए. उन्होंने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध 185 एमवी एक्ट में, शराब पीकर उत्पात मचाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध 151 सीआरपीसी और 60 पुलिस एक्ट में कार्रवाई करने के थाना अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

पढ़ेंःश्रीगंगानगरः म्यूजियम में तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने लोकल और स्पेशल एक्ट साथ ही चिन्हित वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाने के आदेश दिए हैं. एसपी परिस देशमुख ने बैठक में पुलिस अधिकारियों से कहा कि जिले में जहां-जहां अवैध शराब एनडीपीएस, जुआ सट्टा अथवा अन्य आपराधिक गतिविधियां संचालित हो रही है उन स्थानों को चिन्हित कर कार्रवाई करें.

पढ़ेंःचूरू: दवाइयों की आड़ में डोडा पोस्त की तस्करी करते दो गिरफ्तार

उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि जब भी जिले में नाकाबंदी हो तो मजबूत हथियारबंद नाकाबंदी पुलिस स्टाफ द्वारा की जाए. पुलिस अधीक्षक ने बैठक में कोरोना महामारी को लेकर जारी एडवाइजरी के अंतर्गत चालान बढ़ाने के लिए भी थानाधिकारियों को निर्देशित किया. बैठक में पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना अधिकारी और अधीनस्थ स्टाफ को तनाव मुक्त रहकर काम करने के लिए मोटिवेट भी किया. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेस में बनने वाला खाना पौष्टिक हो, इसके लिए पुलिस अधीक्षक ने मेस स्पर्धा का आगाज किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details