राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः पुलिस लाइन मैदान में होगा जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन

चूरू में लाइन पुलिस मैदान में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह आयोजन होगा. इस कार्यक्रम की तैयारियों के लिए जिला कलेक्टर संदेश नायक ने शुक्रवार को अधिकारियों की बैठक ली. साथ ही जरुरी निर्देश भी दिए.

चूरू की खबर, Churu Line Police Ground, Republic day celebration
चूरू लाइन पुलिस मैदान में होगा गणतंत्र दिवस समारोह

By

Published : Jan 3, 2020, 11:36 PM IST

चूरू.जिला लाइन पुलिस मैदान में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा. वहीं, समारोह की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक ली. समारोह के सफल आयोजन के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए. जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह देशभक्ति से ओतप्रोत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा.

जिला कलेक्टर संदेश नायक ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आगामी गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन के संबंध में सभी अपने दायित्व का कर्तव्य निष्ठा से निर्वहन करें. उन्होंने कहा कि जिले में गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) देशभक्ति से ओतप्रोत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा.

चूरू लाइन पुलिस मैदान में होगा गणतंत्र दिवस समारोह

पढ़ें- चूरू के 279 ग्राम पंचायतों में चुनाव की तैयारियों को लेकर जुटा जिला प्रशासन, 348 रिटर्निंग अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह स्थल पुलिस लाइन मैदान में साफ सफाई, बैठने की माकूल व्यवस्था, विद्युत और पेयजल व्यवस्थाओं के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए. जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान पुलिस लाइन मैदान में मुख्य अतिथि की ओर से झंडारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली जाएगी. साथ ही शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं की ओर से आकर्षक व्यायाम प्रदर्शन किए जाएंगे. मुख्य समारोह में स्वतंत्रा सेनानियों और शहीद वीरांगनाओं को सम्मानित भी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details