चूरू.जिला परिषद सभागार में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ जिला प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग ने सोमवार को एक बैठक ली. इस दौरान प्रभारी मंत्री गर्ग ने सर्किट हाउस में जनसुनवाई भी की. वहीं, इस बैठक के बाद सुभाष गर्ग मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान कलेक्टर संदेश नायक, नगर परिषद सभापति पायल सैनी और कांग्रेस जिलाध्यक्ष भंवरलाल पुजारी भी मौजूद रहे.
प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग ने कहा कि चूरू के रतनगढ़, सरदारशहर और चूरू तहसील के गांवों में ओलावृष्टि से 40 से 50 फीसदी तक फसलें खराब हुई है. अधिकारियों ने जो गिरदावरी रिपोर्ट दी है, इस रिपोर्ट मे तीनों तहसीलों के 36 गांवों में लगभग 30 प्रतिशत से कम खराब बताया गया है, जबकि हकीकत में इससे ज्यादा की फसलें खराब हो गई हैं. इसलिए जिला कलेक्टर को निर्देश दिए है कि चूरू की तहसीलों में फिर से विशेष गिरदावरी करवाई जाए.