राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: निकाय चुनाव को लेकर जिला कलेक्टर सख्त, कहा- लापरवाही पड़ेगी भारी - Rajasthan News

चूरू जिले की 8 निकायों में होने वाले चुनाव को लेकर जिला कलेक्टर सांवरमल वर्मा ने बुधवार को प्रकोष्ठ प्रभारी और अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिना परमिशन के मुख्यालय छोड़ने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

Churu District Collector Order,  Churu civic election
निकाय चुनाव को लेकर जिला कलेक्टर सख्त

By

Published : Jan 20, 2021, 10:32 PM IST

चूरू. जिला कलेक्टर सांवरमल वर्मा ने नगर निकाय चुनाव से जुड़े प्रकोष्ठ प्रभारियों एवं अन्य अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों का गंभीरता से पालन करें अन्यथा निर्वाचन संबंधी कार्य मे बरती लापरवाही अधिकारियों-कर्मचारियों पर भारी पड़ेगी. जिला कलेक्टर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारियों की बैठक ले रहे थे.

निकाय चुनाव को लेकर जिला कलेक्टर सख्त

जिला कलेक्टर ने चुनाव की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने नियंत्रण कक्ष के समुचित संचालन के निर्देश दिए और कहा कि मतदाता सूची को लेकर आ रही शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें.

पढ़ें-राजेंद्र राठौड़ का कांग्रेस पर हमला, कहा- 26 महीने पुरानी सरकार धरने और प्रदर्शन करने में देशभर में विख्यात हो गई

उन्होंने कहा कि निर्वाचन ड्यूटी को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों पर समुचित अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी प्रकोष्ठ निर्वाचन व्यय में मितव्ययिता सुनिश्चित करें और फंड्स की उपलब्धता के अनुसार ही व्यय किए जाए.

जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी रिटर्निंग अधिकारी मतदान स्थलों पर बिजली, पानी आदि सभी जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित करें और मतदान बूथ पर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले आदि बनाना भी सुनिश्चित करें. जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी प्रभारी अधिकारी नियमित रूप से अपने प्रकोष्ठ की प्रगति रिपोर्ट से अतिरिक्त जिला कलेक्टर को अवगत कराएं और बिना परमिशन के मुख्यालय नहीं छोड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details