राजस्थान

rajasthan

चूरू में अवैध रूप से चल रहे फिलिंग स्टेशन को जिला कलेक्टर ने करवाया सीज

By

Published : Jul 25, 2019, 4:26 AM IST

चूरू में धोखे से चलाए जा रहे बायो डीजल फिलिंग स्टेशन को सीज कर दिया गया है. यह कार्रवाई जिला कलेक्टर संदेश नायक के निर्देश पर की गई है. बता दें कि यह फिलिंग स्टेशन बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा था.

चूरू में अवैध रूप से चल रहे फिलिंग स्टेशन को जिला कलेक्टर ने करवाया सीज

चूरू.जिला कलेक्टर संदेश नायक ने सख्त रवैया अपनाते हुए अवैध रूप से चल रहे बायो डीजल फिलिंग स्टेशन को सीज करने के निर्देश दिए. जिसके बाद बुधवार को बायो डीजल फिलिंग स्टेशन को सीज कर दिया गया.

चूरू में अवैध रूप से चल रहे फिलिंग स्टेशन को जिला कलेक्टर ने करवाया सीज

कलेक्टर संदेश नायक ने बताया कि फिलिंग स्टेशन के लिए प्रशासन से कोई परमीशन नहीं ली गयी थी. जिसकी वजह से यह कदम उठाया गया. बता दें कि रतननगर कस्बे के पास जयपुर रोड पर इसे चलाया जा रहा था.

कलेक्टर ने बताया कि बायो डीजल का नाम लेकर यह फिलिंग स्टेशन चलाया जा रहा था, जबकि बायो डीजल अथॉरिटी अभी बनी है और उसके नियम भी अभी बने हैं. ऐसे में यदि कोई बायो डीजल के नाम से बेचान कर रहा है तो वह अवैध है. जिला कलेक्टर नायक ने बताया कि इससे कोई भी हादसा हो सकता है इसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी के अनुसार यह फिलिंग स्टेशन रावतसर के किसी पुलिस अधिकारी का है. जो बिना किसी लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के चलाया जा रहा था.बताया जा रहा है कि हरियाणा से पेट्रोल डीजल लाकर यहां बेचा जाता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details