चूरू.नए जिला कलेक्टर सांवरमल वर्मा ज्वॉइनिंग के चौथे ही दिन एक्शन मोड़ में दिखे और राजलदेसर और रतनगढ़ में नगर पालिका के संचालित हो रही इंदिरा रसोई और रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया. साथ ही अव्यवस्थाएं मिलने पर इसे गम्भीरता से लेते हुए रतनगढ़ और राजलदेसर दोनों नगर पालिका ईओ को नोटिस थमा दिया.
इस दौरान जिला कलेक्टर सांवरमल वर्मा ने बताया कि यहां दोनों जगह ही इंदिरा रसोई और रैन बसेरों में व्यवस्थाएं संतोष जनक नहीं मिली. वहीं राजलदेसर और रतनगढ़ नगर पालिका ईओ हेडक्वार्टर पर नहीं मिले, जिसके चलते दोनों को ही नोटिस जारी किया गया है.