राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: कलेक्टर ने राजलदेसर और रतनगढ़ नगर पालिका ईओ को थमाए नोटिस - चुरू डीएम ने व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के निर्देश दिए

चूरू में जिला कलेक्टर सांवरमल वर्मा ने पदभार ग्रहण करने के बाद एक्शन मोड़ में आते हुए चौथे ही दिन औचक निरीक्षण पर निकले और राजलदेसर और रतनगढ़ में इंदिरा रसोई और रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया और वहीं यहां अव्यवस्थाएं मिलने पर रतनगढ़ और राजलदेसर नगर पालिका ईओ को नोटिस थमा दिया.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, churu  news
जिला कलेक्टर ने की कार्रवाई

By

Published : Jan 11, 2021, 2:21 PM IST

चूरू.नए जिला कलेक्टर सांवरमल वर्मा ज्वॉइनिंग के चौथे ही दिन एक्शन मोड़ में दिखे और राजलदेसर और रतनगढ़ में नगर पालिका के संचालित हो रही इंदिरा रसोई और रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया. साथ ही अव्यवस्थाएं मिलने पर इसे गम्भीरता से लेते हुए रतनगढ़ और राजलदेसर दोनों नगर पालिका ईओ को नोटिस थमा दिया.

जिला कलेक्टर ने की कार्रवाई

इस दौरान जिला कलेक्टर सांवरमल वर्मा ने बताया कि यहां दोनों जगह ही इंदिरा रसोई और रैन बसेरों में व्यवस्थाएं संतोष जनक नहीं मिली. वहीं राजलदेसर और रतनगढ़ नगर पालिका ईओ हेडक्वार्टर पर नहीं मिले, जिसके चलते दोनों को ही नोटिस जारी किया गया है.

पढ़ें:जयपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद, RAS अधिकारी की बहन की बंधक बनाने के बाद हत्या

उन्होंने कहा कि ईओ की जिमेदारी है कि वह अपने क्षेत्र की इंदिरा रसोई और रैन बसेरे का समय-समय पर उसका जायजा ले और यहां की व्यवस्थाओं में सुधार करवाएंय ताकि गरीब और जरूरतमंदों लोगों को इसका लाभ मिल सके. वहीं उन्होंने चूरू में भी दो जगह संचालित हो रहे रैन बसेरों का निरीक्षण किया और यहां भी उन्होंने व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details