करौली.जिले में बढ़ते तापमान, लू और गर्म हवाओं से होने वाली बीमारियों के प्रति प्रशासन सतर्क हो गया है. जिलके चलते जिला कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव ने आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लोगों को लू-तापघात से बचने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
डॉ.मोहन लाल यादव का कहना है कि गर्मी के प्रकोप और लू से कोई भी ग्रसित हो सकता है. इस संबंध में आमजन और जिला प्रशासन के अधीन आने वाले चिकित्सालयों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इस दौरान उन्होंने लू और तापघात से होने वाली बीमारियों के लक्षणों के बारे में बताया. जिनमें सिर दर्द होना,अधिक प्यास लगना, शरीर में भारीपन के साथ थकावट होना, जी मिचलाना, सिर चकराना, शरीर का तापमान बढ़ना, पसीना आना बंद होना, मुंह का लाल हो जाना और बेहोशी जैसी स्थिति का होना शामिल है.