रतनगढ़ (चूरु). जिला कलेक्टर सांवरमल वर्मा ने शनिवार को राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण किया. इस दौरान महिला और पुरुष वार्ड, महिला प्रसूति गृह, ऑपरेशन थियेटर और आपातकालीन वार्ड का निरीक्षण कर जानकारी ली. कलेक्टर वर्मा ने इस दौरान उपस्थित चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से कोविड-19 वैक्सिनेशन सेंटर की प्रारंभिक तैयारियों की समीक्षा कर चिकित्सालय की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
उन्होंने कहा कि वैक्सिनेशन सेंटर में प्रथम चरण में होने वाले वैक्सीन को शीघ्रता से शुरू कर दिया जाएगा. इस दौरान चिकित्सा अधिकारियों ने चिकित्सालय परिसर में बनी पुलिस चौकी में पुलिस कर्मी नहीं रहने और ऑपरेशन के लिए एनेस्थीसिया का डॉक्टर नहीं होने को बात कही. जिस पर जिला कलेक्टर ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया.