राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नगरपालिका चुनाव से पहले जिला कलेक्टर ने किया बूथों का निरीक्षण - चूरू सादुलपुर खबर

चूरू के सादुलपुर में नगरपालिका चुनाव को लेकर जिला कलेक्टर संदेश नायक और जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने स्ट्रांग रूम, संवेदनशील और अति संवेदनशील बुथों का निरीक्षण किया. साथ ही शांतिपूर्ण मतदान के लिए ब्लॉक स्तरीय बैठक में कार्मिकों को जिम्मेदारी के साथ काम करने के निर्देश दिए.

नगरपालिका चुनाव खबर, nagar palika election news

By

Published : Nov 14, 2019, 10:16 PM IST

सादुलपुर (चूरू). नगरपालिका चुनाव के अन्तर्गत जिला कलक्टर संदेश नायक तथा जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने चुनाव संबंधी आवश्यक व्यवस्थाओं तथा संवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया. साथ ही शांतिपूर्ण मतदान के लिए ब्लॉक स्तरीय बैठक में कार्मिकों को जिम्मेदारी के साथ काम करने के निर्देश दिए. राउमावि में बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करने के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया.

इसके साथ ही चालीस वार्डों में बनाए गए संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों की जानकारी लेने के साथ-साथ पर्याप्त पुलिस सुरक्षा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए. ब्लॉक स्तरीय बैठक में जिला कलक्टर ने निष्पक्ष और निर्भीक मतदान करवाने के लिए पुलिस प्रशासन और प्रशासन की व्यवस्थाओं संबंधी जानकारी प्राप्त की. इसके अलावा चुनाव संबंधी विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श करते हुए कार्मिकों से कहा कि चुनाव के अन्तर्गत किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

नगरपालिका चुनाव से पहले जिला कलेक्टर ने किया बूथों का निरीक्षण

आपको बता दें कि, जिला कलक्टर ने ईवीएम को सील करने, आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने, असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने और वार्डों में पर्याप्त पुलिस गश्त व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए. इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी और निर्वाचन अधिकारी इंद्राज सिंह, तहसीलदार महावीरप्रसाद बाकोलिया, थानाधिकारी विश्णुदत्त बिशनोई सहित ब्लॉक स्तरीय कर्मचारी और अधिकारीगण उपस्थित रहे.

पढ़ें: निकाय चुनाव 2019: कांग्रेस के महेश मिश्रा हैं करोड़पति तो बीजेपी की विमला के पास 35 लाख रुपए की संपत्ति

वहीं निर्वाचन अधिकारी इंद्राजसिंह ने बताया कि शहर में कुल दस संवेदनशील मतदान केंद्र बनाए गए हैं. साथ ही नगरपालिका चुनाव के अन्तर्गत तीन अति संवेदनशील मतदान केंद्र बनाए गए है. जिनमें वार्ड संख्या 15 में राउप्रावि दमामियान की ढ़ाणी, वार्ड तीस में पंचायत भवन व्यापारियान और वार्ड संख्या 34 में राजकीय मोहता बालिका उमावि बायां भाग को अति संवेदनशील मतदान केंद्र बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details