चूरू. जिले में अब नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की मंशा के अनुसार कार्य किए जाएंगे. जिला कलेक्टर ने शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाए रखने के लिए उपखंड अधिकारियों के साथ एनजीटी की बैठक ली. जहां सभी को शहर का साफ सुथरा वातावरण बनाए रखने की बात कही.
बैठक में जिला कलेक्टर संदेश नायक ने उपखंड अधिकारियों और अधिशासी अधिकारियों से कहा कि वे एनजीटी की मंशा के अनुसार शहरों को साफ सुथरा और पॉलिथीन मुक्त बनाए जिससे पर्यावरण बेहतर बने और लोगों को जीने के लिए एक बेहतर वातावरण मिले. कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को हुई नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की बैठक में अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि शहरों को साफ सुथरा बनाने के लिए एक प्रभावी एक्शन प्लान बनाकर काम करें और लोगों में एक सिविक सेंस भी डवलप करें.