राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एनजीटी की बैठक में अधिकारियों को जिला कलेक्टर ने दिए आदेश - District collector ordered polythene free city

चूरू में बुधवार को जिला कलेक्ट्रर में एनजीटी की बैठक का आयोजन किया गया. जहां कलेक्टर ने शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाए रखने की बात कही.

NGT meeting, एनजीटी की बैठक

By

Published : Aug 21, 2019, 11:20 PM IST

चूरू. जिले में अब नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की मंशा के अनुसार कार्य किए जाएंगे. जिला कलेक्टर ने शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाए रखने के लिए उपखंड अधिकारियों के साथ एनजीटी की बैठक ली. जहां सभी को शहर का साफ सुथरा वातावरण बनाए रखने की बात कही.

एनजीटी की बैठक का आयोजन

बैठक में जिला कलेक्टर संदेश नायक ने उपखंड अधिकारियों और अधिशासी अधिकारियों से कहा कि वे एनजीटी की मंशा के अनुसार शहरों को साफ सुथरा और पॉलिथीन मुक्त बनाए जिससे पर्यावरण बेहतर बने और लोगों को जीने के लिए एक बेहतर वातावरण मिले. कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को हुई नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की बैठक में अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि शहरों को साफ सुथरा बनाने के लिए एक प्रभावी एक्शन प्लान बनाकर काम करें और लोगों में एक सिविक सेंस भी डवलप करें.

पढ़ें-भाजपा का कानून व्यवस्था को लेकर 23 अगस्त को राज्यव्यापी धरना-प्रदर्शन

कलेक्टर नायक ने कहा कि डोर टू डोर कचरा संग्रहण की व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाए साथ ही प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त करने की कार्रवाई में तेजी लाएं. बैठक में जिला कलेक्टर सन्देश नायक ने कहां की नालियों की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखें और शहरों के विकास और सौंदर्यीकरण के विजन के साथ काम करें.

उन्होंने जिले के सभी उपखंड अधिकारी से कहा कि शहरों के विकास, साफ सफाई, पर्यावरण सुधार और सौंदर्यीकरण जैसे मसलों पर समुचित मॉनिटरिंग कर कार्य करवाएं. साथ ही बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामरतन सोकरिया, अधिशाषी अधिकारियों सहित जिले के सभी उपखंड अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details