राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः कलेक्टर ने कोरोना आइसोलेशन वार्ड का किया औचक निरीक्षण, बदइंतजामी पर लगाई फटकार - जिला कलेक्टर संदेश नायक

चूरू में कोरोना वायरस के लिए डीबी राजकीय अस्पताल में बनाये गए आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण जिला कलेक्टर ने किया. इस दौरान उन्हें अस्पताल में कई खामियां मिली. वहीं उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को खामियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए.

churu news , rajasthan news, चूरू में आइसोलेशन वार्ड, डीबी राजकीय अस्पताल चूरू, जिला कलेक्टर संदेश नायक
वार्ड का औचक निरीक्षण

By

Published : Mar 18, 2020, 5:50 PM IST

चूरू.जिले के डीबी राजकीय अस्पताल स्थित कोरोना आइसोलेशन वार्ड का जिला कलेक्टर संदेश नायक ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्हें अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में कई खामियां नजर आई. वहीं कलेक्टर ने कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता का संदेश देने वाले साइन बोर्ड और फ्लेक्स बोर्ड की संख्या बढ़ाने के निर्देश भी दिए है.

जिला कलेक्टर ने कोरोना आइसोलेशन वार्ड का किया औचक निरीक्षण

जिला कलेक्टर ने मौके पर मौजूद सीएमएचओ डॉ. भंवर लाल सर्वा, डीबी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. गोगा राम दानोदिया और पीडीयू मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को आइसोलेशन वार्ड में जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. वहीं जिला कलेक्टर ने आईसीयू और ओपीडी का निरीक्षण भी किया.

पढ़ेंःराज्यसभा चुनाव: गुजरात में दोनों सीटों पर कांग्रेस का चुनाव लड़ना तय, अब गुलाबी नगरी के भ्रमण पर निकले विधायक

आइसोलेशन वार्ड में यह खामियां पाई गई-

कोरोना आइसोलेशन वार्ड में काफी खामियां नजर आई. स्टाफ ने मास्क नहीं पहन रखा था. साथ ही मेडिसिन भी प्रॉपर नहीं थे. वार्ड में दस बैड की जगह दो ही बैड थे. कोरोना वायरस संदिग्ध व्यक्ति की आइसोलेशन वार्ड में किस तरह केयर करनी है इसको लेकर भी स्टाफ कोई जवाब नहीं दे सका.

ओपीडी को शिफ्ट करने के निर्देश-

कलेक्टर ने कोरोना वायरस के लिए ओपीडी को दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए है. डॉक्टर्स के एप्रिन नहीं पहनने पर भी नाराजगी जताई. वहीं कोरोना वायरस को लेकर डॉक्टर्स और पैरा मेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षण देने के निर्देश भी दिए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details