चूरू. जिले में कोरोना महामारी की दूसरी लहर शुरू होने के साथ ही जिला प्रसाशन ने शहर में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. ऐसे में शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर देर रात नाइट कर्फ्यू का जायजा लेने जिला प्रशासन और पुलिस प्रसाशन के अधिकारी पहुंचे.
चूरू नाईट कर्फ्यू का एसपी कलेक्टर का जायजा एक साथ निकले जिला प्रशासन और पुलिस प्रसाशन के अधिकारियों ने कहा कि समझाइश का अब अंतिम दिन है, अब समझाइश नहीं होगी, बल्कि सख्ती बरती जाएगी. जिला कलेक्टर सांवरमल वर्मा के साथ चूरू एसपी नारायण टोग्स, एएसपी योगेंद्र फौजदार सहित सीओ सिटी ममता सारस्वत, उपखंड अधिकारी अभिषेक खन्ना सहित कोतवाली और सदर पुलिस थाने के जाब्ते ने मुख्य बाजार सहित पूरे शहर का जायजा लिया.
जिला कलेक्टर ने कहा कि आमजन राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों की पालना करे. रात नौ बजे बाद शहर में कोई दुकान ना खुले, इसके लिए आगे भी दौरा किया जाएगा और अगर कोई कोविड-19 दिशा निर्देशों की अवेहलना करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ मामला भी दर्ज किया जाएगा. पुलिस अधीक्षक नारायण टोग्स ने कहा कि रात्रिकालीन कर्फ्यू की पालना करवाने राज्य सरकार के निर्देश पर शहर का दौरा किया है.
पढ़ें-Exclusive: अंतर्कलह में डूबी कांग्रेस, उपचुनाव परिणाम के बाद 3 महीने में गिर जाएगी गहलोत सरकार : देवनानी
जिला मुख्यालय पर 80% फीसदी दुकानें बंद मिली है और जो रात्रिकालीन कर्फ्यू की पालना नहीं कर रहे उन्हें सख्त हिदायत दी गई. बता दें कि जिला मुख्यालय पर पिछले तीन दिनों से लगातार कोरोना संक्रमित मरीज के नए मामलों में इजाफा हो रहा है. यहां एक्टिव मरीजो की संख्या 61 हो गई है.