सुजानगढ़ (चूरू). राज्य सरकार की ओर से घोषित रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के तहत जिला कलेक्टर सांवरमल वर्मा और जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने शहर में फ्लैग मार्च कर कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील की.
पैट्रोल पम्प तिराहे से शुरू हुआ फ्लैग मार्च रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, पीसीबी स्कूल, शास्त्री प्याऊ, रामपुरिया कॉटेज, घंटाघर, गांधी चौक, पुलिया चौक होते हुए उपखण्ड कार्यालय पंहूचा. गाइड लाइन की पालना नहीं करने पर फ्लैग मार्च के दौरान शगुन रिटेल मार्ट, लक्ष्मी ट्रेवल्स और एलआईसी अभिकर्ता के कार्यालय को सीज कर तीन हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया. दो अन्य दुकानों पर मास्क नहीं पहनने पर 1200 रुपए का जुर्माना वसूला गया.
फ्लैग मार्च के दौरान सरकारी अस्पताल के पास स्थित दवा व्यवसायियों को दुकान के सामने गोले बनाने और दुकान में कम से कम स्टाफ रखने के लिए कहा. मार्च के दौरान पुलिस जाप्ते को देखते ही लोग आस-पास की गलियों में चले जाते और हाथ ठेले पर सब्जी बेचने वालों ने भी गलियों का रूख कर लिया. मार्च के दौरान लोगों से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस की पालना करने, बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की बार-बार अपील की गई. वहीं अनेक लोग अपने घरों की छतों से मार्च को देखते हुए भी नजर आये.