राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: भाजपा स्वच्छ भारत मिशन के जिला प्रमुख भंवर गुर्जर गिरफ्तार - वन विभाग

चूरू में अतिक्रमण हटाने गए वन विभाग के अधिकारियों से उलझना भाजपा नेता को महंगा पड़ गया. इसके लिए कोतवाली थाना पुलिस ने भाजपा स्वच्छ भारत मिशन के जिला प्रमुख भंवर गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है. इसके लिए शुक्रवार की देर शाम को क्षेत्रीय वन अधिकारी ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया था.

चूरू की खबर, Churu news
स्वच्छ भारत मिशन के जिला प्रमुख भंवर गुर्जर गिरफ्तार

By

Published : Feb 8, 2020, 10:43 PM IST

चूरू.जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने भाजपा की ओर से चलाए जा रहे अभियान स्वच्छ भारत मिशन के जिला प्रमुख और भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष भंवर गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर उनका राजकीय अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण करवाया.

स्वच्छ भारत मिशन के जिला प्रमुख भंवर गुर्जर गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को भाजपा नेता के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने और वन विभाग के अधिकारियों के साथ गाली-गलौच करने का मामला क्षेत्रीय वन अधिकारी शंकरलाल सोनी ने कोतवाली थाने में दर्ज करवाया गया था, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया.

पढ़ें- चूरू: सादुलपुर में 1476 बालिकाएं गार्गी पुरस्कार से सम्मानित

बता दें कि वन विभाग की टीम शुक्रवार को शहर की पूनिया कालोनी में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कारवाई करने पहुंची थी, जहां भाजपा नेता की ओर से वन विभाग की करीब दो बीघा भूमि पर चार दिवारी का निर्माण कर भूमि में पक्के निर्माण के कार्य करवाए गए थे. इस दौरान भाजपा नेता ने अपना आपा खोते हुए क्षेत्रीय वन अधिकारी का गिरेबान पकड़ लिया, जिसके बाद बीच-बचाव करने आए वन विभाग के कर्मचारियों के साथ भी भंवर गुर्जर ने गाली-गलौच भी की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details