राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू के 279 ग्राम पंचायतों में चुनाव की तैयारियों को लेकर जुटा जिला प्रशासन, 348 रिटर्निंग अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण - राजकीय विधि महाविद्यालय

चूरू की 279 ग्राम पंचायतों में चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने 340 रिटर्निंग अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया. चुनावों में विशेष सतर्कता बरतने के जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश भी जारी किए. बता दें कि पहले चरण के लिए 8 जनवरी को नामांकन दाखिल किया जाएगा और 9 जनवरी को नामांकन पत्रों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा. वहीं, 17 जनवरी को पंच और सरपंच पद के लिए मतदान होने को है.

चूरू की खबर, Churu news
चुनाव की तैयारियों को लेकर जुटा जिला प्रशास

By

Published : Jan 3, 2020, 10:28 PM IST

चूरू.जिले की 279 ग्राम पंचायतों में होने वाले चुनावों की तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है. जिला मुख्यालय के राजकीय विधि महाविद्यालय में शुक्रवार को रिटर्निंग अधिकारियों का प्रशिक्षण संपन्न हुआ. जिला निर्वाचन अधिकारी संदेश नायक ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस चुनाव में विशेष सतर्कता रखने की आवश्यकता है. प्रत्याशी की संतान संबंधी घोषणा को तथ्यात्मक रूप से प्रमाणित करने और स्वच्छ शौचालय की भी घोषणा नाम निर्देशन के साथ प्राप्त करने के जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए है.

चुनाव की तैयारियों को लेकर जुटा जिला प्रशास

पढ़ें- चूरू में तीन बदमाशों ने महिला पर किया लाठी-डंडों से हमला

जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. नरेंद्र चौधरी ने सभी को उनके दायित्व के बारे में अवगत करवाया. वहीं, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के सहायक नोडल अधिकारी डॉ. जेबी खान ने बताया कि जिले के 340 रिटर्निंग अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. बता दें कि पहले चरण के लिए 8 जनवरी को रिटर्निंग अधिकारियों की ओर से नामांकन पत्र लिए जाएंगे और 9 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच कर अंतिम सूची का प्रकाशन 3 बजकर 30 मिनट तक कर दिया जाएगा. प्रथम चरण में 17 जनवरी को पंच और सरपंच पद के लिए मतदान होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details