राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर 4 नायब तहसीलदारों को बनाया गया कार्यपालक मजिस्ट्रेट - Covid-19 in Churu

चूरू जिला अभी ऑरेंज जोन में है. लेकिन, पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने 4 नायब तहसीलदारों को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है. साथ ही जिले के सभी गांवों में एक सरकारी कर्मचारी को प्रवासियों की सूचना और निगरानी के लिए नियुक्त किया गया है.

तहसीलदार बने कार्यपालक मजिस्ट्रेट, Churu News
चूरू में नायब तहसीलदारों को बनाया गया कार्यपालक मजिस्ट्रेट

By

Published : May 9, 2020, 11:33 AM IST

चूरू.कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते खतरे को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने 4 नायब तहसीलदारों को 31 दिसंबर तक या करोना वायरस की समाप्ति तक संबंधित क्षेत्र में कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है. कलेक्टर संदेश नायक ने इस संबंध में आदेश जारी किए.

पढ़ें:राजस्थान में अनाधिकृत प्रवेश रोकने के लिए ई-पास और E-NOC की व्यवस्था, गृह विभाग ने जारी किए दिशा-निर्देश

जिले के राजलदेसर, रतनगढ़, सिधमुख व नायब तहसीलदार सालासर को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए बेहतर प्रयास हो सके, इसी के मद्देनजर कलेक्टर संदेश नायक ने नायब तहसीलदार को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है.

पढ़ें:राजस्थान में दूसरे राज्यों से आने और जाने के लिए साढ़े 18 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, जयपुर से जाएंगे ढाई लाख लोग

इसके साथ ही कलेक्टर संदेश नायक ने जिले के सभी गांवों में एक सरकारी कर्मचारी को प्रवासियों की सूचना और निगरानी के लिए नियुक्त किया है. इस तरह जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए सतर्कता और बढ़ा दी है.

प्रवासियों को लेकर खास तौर पर सतर्क रहने के निर्देश

जिला प्रशासन कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है. हालांकि, जिला कोविड-19 को लेकर अभी ऑरेंज जोन में है. लेकिन, कोरोना संक्रमण का खतरा दोबारा से ना फैले, इसलिए प्रशासन सतर्क है. खासकर तब जब देश के हॉट स्पॉट वाले इलाकों से बड़ी संख्या में प्रवासी चूरू आ रहे हैं. कलेक्टर संदेश नायक ने उपखंड अधिकारियों को प्रवासियों की मॉनिटरिंग करने, होम आइसोलेट करने, स्क्रीनिंग करने और सैंपलिंग की व्यवस्था देखने की जिम्मेदारी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details