चूरू.नेशनल एंटी क्राइम एंड ह्यूमन राइट्स कॉउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से मंगलवार को झुग्गी झौपड़ी में रहने वाले बच्चों के स्कूल आपणी पाठशाला में 250 ऊनी जैकेट बांटे गए. यह जैकेट आपणी पाठशाला के 250 बच्चों को बांटे गए है. जैकेट एक मल्टी नेशनल कंपनी के सहयोग से वितरित किए गए है. वहीं इस अवसर पर हरिद्वार स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक आशीष शर्मा की ओर से पाठशाला के बच्चों को ऊनी टोपी और चॉकलेट बांटे गए.
बता दें कि चूरू पुलिस लाइन में स्थित इस पाठशाला में झुग्गियों में रहने वाले बच्चों को निशुल्क पढ़ाया जा रहा है. इसके साथ ही यहां बच्चों को भोजन भी करवाया जाता है. यह स्कूल चूरू पुलिस के ही जवान धर्मवीर जाखड़ द्वारा जनसहयोग से संचालित की जा रही है. वहीं संस्था की ओर से समय-समय पर इस प्रकार के जनहित के कार्य किये जाते है.
पढ़ेंः अब भाजपा से जुड़े पूर्व सैनिक CAA को लेकर लोगों को करेंगे जागृत