रतनगढ़ (चूरू).क्षेत्र में स्थित चुंगी नाका के पास प्रमाणाताल का गंदा पानी सड़क पर आ गया. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को रास्ता जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रशासन को बार-बार अवगत कराने के बाद भी समाधान नहीं होने पर परेशान होकर वार्ड की महिलाएं, पुरूष और ऑटो चालक संघ के सदस्यों ने विरोध जताया.
प्रदर्शन कर रहे लोगों की वजह से रास्ता अवरुद्ध होने के कारण सड़क के दोनों साइड वाहनों की कतारें लग गईं. लोगों के प्रदर्शन और रास्ता जाम करने की सूचना पर रतनगढ़ पुलिस, नगरपालिका के अधिकारी ने मौके पर पहुंच कर प्रदर्शनकारियों से समझाइश की. प्रदर्शनकारी नगर पालिका के ईओ, पालिकाध्यक्ष और एसडीएम को मौके पर बुलाकर समस्या का स्थायी समाधान करने की बात पर अड़े रहे.
पढ़ेंःपनपालिया गांव में ग्रामीणों ने लिया पंचायत चुनाव के बहिष्कार का निर्णय