राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः प्रमाणाताल का गंदा पानी आया सड़क पर, गुस्साए लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन - राजस्थान की खबर

चूरू के रतनगढ़ में प्रमाणाताल का गंदा पानी सड़क पर आ जाने की वजह से आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को रास्ता जाम कर प्रदर्शन शुरू किया. करीब तीन घंटे के बाद प्रदर्शनकारी टैंकर से गन्दा पानी हटाने के समाधान पर राजी हो गए.

चूरू में प्रदर्शन,  People protested in Churu,  राजस्थान की खबर,  rajasthan news
गंदा पानी सड़क पर आने से लोग परेशान

By

Published : Jan 23, 2020, 3:15 PM IST

Updated : Jan 23, 2020, 4:30 PM IST

रतनगढ़ (चूरू).क्षेत्र में स्थित चुंगी नाका के पास प्रमाणाताल का गंदा पानी सड़क पर आ गया. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को रास्ता जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रशासन को बार-बार अवगत कराने के बाद भी समाधान नहीं होने पर परेशान होकर वार्ड की महिलाएं, पुरूष और ऑटो चालक संघ के सदस्यों ने विरोध जताया.

गंदा पानी सड़क पर आने से लोग परेशान

प्रदर्शन कर रहे लोगों की वजह से रास्ता अवरुद्ध होने के कारण सड़क के दोनों साइड वाहनों की कतारें लग गईं. लोगों के प्रदर्शन और रास्ता जाम करने की सूचना पर रतनगढ़ पुलिस, नगरपालिका के अधिकारी ने मौके पर पहुंच कर प्रदर्शनकारियों से समझाइश की. प्रदर्शनकारी नगर पालिका के ईओ, पालिकाध्यक्ष और एसडीएम को मौके पर बुलाकर समस्या का स्थायी समाधान करने की बात पर अड़े रहे.

पढ़ेंःपनपालिया गांव में ग्रामीणों ने लिया पंचायत चुनाव के बहिष्कार का निर्णय

करीब 3 घंटे के बाद प्रदर्शनकारी टैंकर से गन्दा पानी हटाने के समाधान पर राजी हो गए. पालिका की ओर से त्वरित सड़क पर एकत्रित गंदे पानी को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई. पालिका के अध्यक्ष इंद्रकुमार के मुताबिक रोजाना की इस समस्या का जल्द ही स्थायी समाधान कर दिया जाएगा.

पढ़ेंः स्वच्छता को लेकर हुए इनोवेशन्स को जानने साउथ अफ्रीकन टीम पहुंची चूरू, कलेक्टर संदेश नायक के साथ हुई बैठक

रतनगढ़ से चूरू सहित ग्रामीण क्षेत्रों का यह मुख्य रास्ता है और इसी रास्ते पर गर्ल्स कॉलेज भी है. छात्राएं रोजाना गर्ल्स कॉलेज जाती हैं, जिससे कई बार वह स्कूटी सहित गंदे पानी में भी गिर जाती है. आए दिन हो रही छोटी-बड़ी घटनाओं को लेकर लोगों का सब्र टूट गया और उन्होंने जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया.

Last Updated : Jan 23, 2020, 4:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details