सुजानगढ़ (चूरू). नाथो तालाब स्थित शीतला माता मंदिर में सोमवार को शीतला माता का मेला भरा गया. सुबह से ही मन्दिर में माता रानी के धोक लगाने के लिए श्रद्धालुओं की लम्बी कतारें लगी रही. महिलाओं ने शीतला माता को ठंडे पकवानों का भोग लगाया तथा अपने नौनिहालों को माता के चरणों में लेटा कर उन्हें निरोग रखने की कामना की.
चूरू: सुजानगढ़ में श्रद्धालुओं ने किया शीतला माता का दर्शन, लगाई धोक
सुजानगढ़ के नाथो तालाब स्थित शीतला माता मंदिर में सोमवार को शीतला माता का मेला भरा गया. सुबह से ही मंदिर में माता रानी के धोक लगाने के लिए श्रद्धालुओं की लम्बी कतारें लगी रही.
मेले को देखते हुए पुजारी परिवार एवं प्रशासन की ओर से उचित प्रबंधन किये गये थे. जिसके चलते श्रद्धालुओं को माता के धोक लगाने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो रही थी तथा शीघ्रता के साथ आराम से दर्शन कर रहे थे. माता के दर्शनों के साथ ही श्रद्धालु अपने साथ लाये ठंडे पकवानों का भोग लगा रहे थे.
सुजानगढ़ में अज्ञात जानवर का हमला, 8 बकरियों की मौत
जिले के सुजानगढ़ क्षेत्र में बीती रात को अज्ञात जानवर ने दीवार फांद घर में प्रवेश कर आठ बकरियों को मार दिया. जानकारी के अनुसार अज्ञात जानवर के हमले से आठ बकरियों की मौत हो गई है. वार्ड नं 45 के दुलियां बास में स्वामी मौहल्ले में स्थित पानी की टंकी के पास रहने वाले सलीम पुत्र सुलेमान काजी ने बताया कि शनिवार रात को वह अपने परिवार के साथ घर में सो गया. इसके बाद रात में किसी समय अज्ञात जानवर ने दीवार फांद कर घर में प्रवेश कर आठ बकरियों को मार दिया.