राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू : दुर्गा पूजा पंडाल और मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु - नवरात्र महोत्सव खबर

चूरू में नवरात्रि में मूर्तियों की स्थापना के साथ ही मंदिरों और दुर्गा पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है. शहर के मंदिरों में रविवार सुबह से ही पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालु पहुंचने लगे.

चूरू नवरात्र महोत्सव खबर, churu navratri festival news

By

Published : Sep 29, 2019, 4:17 PM IST

चुरू. शहर के सभी दुर्गा पूजा पंडालों में रविवार दोपहर सवा बारह बजे अभिजीत मुहूर्त में प्रतिमा की पूजा-अर्चना की गई. इन दुर्गा पूजा पंडालों में नौ दिन तक पूजा-अर्चना के कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे. कुछ स्थानों पर शाम को मां भगवती के भजनों के कार्यक्रम भी रहेंगे. वहीं कई जगह डांडिया नृत्य के कार्यक्रम भी आयोजित होंगे.

चूरू के दुर्गा पूजा पंडाल और मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु

पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के रामबन एनकाउंटर में शहीद हुआ जैसलमेर का जांबाज नायक राजेन्द्र सिंह, रविवार को पैतृक गांव पहुंचेगी पार्थिव देह

वहीं शहर के सत्संग भवन में पंचदेव मूर्ति की पूजा होगी. यहां पर दुर्गा पूजा के पंडाल को बंगाल की तर्ज पर सजाया गया है. इन मूर्तियों को बंगाल के कलाकारों ने ही तैयार भी किया है. सत्संग भवन में पंचदेव की पूजा होगी. यानी की मां महिषासुर मर्दिनी की प्रतिमा के साथ ही महालक्ष्मी, सरस्वती, गणेश और कार्तिकेय की प्रतिमाएं भी यहां स्थापित की गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details