चूरू. आगामी 27 अगस्त को होने वाले छात्र संघ चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. इसके लिए छात्र संघ का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी गुरुवार को सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे. इसके बाद इसी दिन दोपहर में 3 से शाम 5 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच होगी और आपत्तियां ली जाएंगी.
वैद्य नामांकनों की सूची का प्रकाशन 23 अगस्त को सुबह 10 बजे किया जाएगा. इसी दिन उम्मीदवार सुबह 11 से 2 बजे तक नाम वापस ले सकेंगे. इसके बाद शाम 5 बजे अंतिम सूची प्रकाशित कर दी जाएगी. लोहिया कॉलेज चूरू से एनएसयूआई के प्रत्याशी देवव्रत मोगा का कहना है कि लोहिया कॉलेज से अध्यक्ष के लिए टिकट देने के लिए संगठन का आभार व्यक्त करता हूं. पहले भी छात्र हितों के लिए कॉलेज में काम करता रहा हूं. अब भी छात्रों की हर समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा. उम्मीद है लोहिया कॉलेज के विद्यार्थी इस बार बदलाव करेंगे.