चूरू.जिले में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रहीं हैं. जिसके चलते बुधवार को आक्रोशित व्यापारियों ने मुख्य बाजार में पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. मुख्य बाजार में पुलिस गश्त बढ़ाने और लापरवाह पुलिसकर्मियों को निलंबित करने सहित CCTV लगाने की मांग की.
वहीं आक्रोशित व्यापारियों ने उपेनता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के नेतृत्व में चूरू एसपी से वार्ता की. इस दौरान राठौड़ ने चूरू पुलिस के उच्च अधिकारियों पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने के गम्भीर आरोप लगाए. राठौड़ ने ये तक कहा, कि चूरू के उच्च पुलिस अधिकारी मदहोश रहकर घर पर बैठे रहते हैं, कभी शहर की सड़कों पर नहीं निकलते.