राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: जरूरतमंदों की मदद के लिए भेजी जा रही राशन सामग्री, राजेन्द्र राठौड़ ने किया रवाना - चूरू में लॉक डाउन

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर सभी जगहों पर लॉकडाउन है. ऐसे में गरीब और जरूरतमंदों की मदद के लिए पालिका वित्त समिति अध्यक्ष राकेश जांगिड़ आगे आए है. गरीबों तक राशन पहुंचाने के लिए 80 क्विंटल गेंहू, आटा सहित राशन का सामान और सब्जियों के पैकेट बनाकर रवाना की गई.

dispatched ration materials, जरुरतमंद को मिला खाना
जरूरतमंदो की मदद के लिए उठे हाथ

By

Published : Mar 30, 2020, 7:04 PM IST

तारानगर (चूरू). कोरोना वायरस की महामारी को ध्यान में रखते हुए गरीब और जरूरतमंदों की मदद के लिए पालिका वित्त समिति अध्यक्ष राकेश जांगिड़ और उसकी टीम दिन-रात जुटी हुई है.

जरूरतमंदो की मदद के लिए उठे हाथ

गरीबों तक राशन पहुंचाने के क्रम में शनिवार को 80 क्विंटल गेंहू, आटा सहित राशन का सामान और सब्जियों के पैकेट बनाकर विधानसभा प्रतिपक्ष उप नेता राजेन्द्र सिंह राठौड़ की उपस्थिति में होटल बल्यू स्टार से पिकअप को रवाना किया गया. इस अवसर पर राठौड़ ने कहा कि वैश्विक बिमारी से पूरा विश्व दहशत में है. हमनें विधानसभा में भी कहा कि कोरोना की लड़ाई में विपक्ष भी इस मुद्दे पर सरकार के साथ है.

पढ़ेंःCORONA के खिलाफ भिवाड़ी तैयार, आइसोलेशन और क्वॉरेंटाइजेशन सेंटर किए गए चिन्हित

तारानगर में राकेश जांगिड़ और सभी पार्षद उन गरीब लोगों को जो अन्तिम पंक्ति में खड़े हैं, उनके लिए राशन सामान मुहैया करवा रहे हैं. यह सिलसिला तब तक जारी रहेगा, जब तक कोराना हार नहीं जाएगा. हमें उन सभी हिदायतों को ध्यान में रखना है. पालन करना है जो केन्द्र सरकार और राज्य सरकार ने जारी की है.

गठित टीम ने तारानगर के उन जरूरतमन्द लोगों के घर-घर जाकर राशन सामग्री वितरित की, जो लोग रोज कमाने वाले हैं. किशन जांगिड़ फारुख और विकाश शर्मा की देखरेख में टीम का गठन किया गया. जो क्षेत्र में सामग्री वितरण करेगी.

राठौड़ ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर बताया है कि विगत भाजपा सरकार की अन्नपूर्णा रसोई योजना को वापस प्रारम्भ करे. जिससे गरीब लोगों को राहत मिल सके. राठौड़ ने कहा कि मैने एक पत्र और लिखकर मुख्यमंत्री को अवगत करवाया है कि स्कूलों में जो पोषाहार पड़ा है, वो खराब हो जाएगा, उसे भी काम में लिया जाए.

पढ़ेंः मुख्यमंत्रियों के नाम गहलोत का खत, 'राजस्थान के लोगों की मूलभूत सुविधाओं का रखें ध्यान, उनका खर्च वहन करेगी सरकार'

यह समय राजनीति करने का नहीं है, मानवहित की बात करते हुए हमें एक-दूसरे का सहयोग कर इस महामारी को हटाना है. इस अवसर पर पालिका वित्त समिति अध्यक्ष राकेश जांगिड़ ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों और गरीबों तक राशन पहुंचाने का यह सिलसिला जारी रहेगा. किसी भी व्यक्ति को भूख की वजह से परेशान होने की आवश्यकता नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details