चूरू.शहर में अटके हुए विकास कार्यों और कांग्रेस की राज्य स्तरीय समन्वय समिति के गठन को लेकर मंगलवार को उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस पर निशाना साधा. इस दौरान राठौड़ ने कहा कि जिले में कांग्रेस केवल भाजपा के शासन काल में हुए विकास कार्यों का ही लोकार्पण कर रही है, कांग्रेस ने एक भी नया विकास का काम नहीं किया है.
उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा राठौड़ ने कहा कि राजस्थान के इतिहास में पहली बार हुआ है कि कांग्रेस सरकार में सत्ता और संगठन के बीच तालमेल बिठाने के लिए पार्टी के आलाकमान को समन्वय समिति बनानी पड़ी. यह इस बात का संकेत है कि कांग्रेस में अंतर्कलह चल रहा है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में अपराध और अपराधी बेकाबू है. वृद्धवस्था और विधवा पेंशन योजना का पैसा लाभार्थियों को नहीं मिल रहा है.
पढ़ें- चूरू: 8 करोड़ की लागत से बने आयुर्वेद अस्पताल का राजेंद्र राठौड़ ने किया उद्घाटन
राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में पंचायती राज चुनाव भी मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री की आपसी कलह की भेंट चढ़ा है और मामला अभी सर्वोच्च न्यायालय में चल रहा है. जिले में हारे हुए लोग उद्घाटन कर रहे है. कांग्रेस सरकार ने सवा साल में विकास के एक भी कार्य नहीं किए है. यही कारण है कि कांग्रेस के मंत्री भंवर लाल मेघवाल अपनी ही पंचायत में चुनाव नहीं जीता सके है.
साथ ही राठौड़ ने कहा कि अब राजस्थान की इस सरकार से जनता का विश्वास उठ चुका है, जनता का कांग्रेस पर से मोह हट चुका है. जिससे जनता ने अबकी बार कांग्रेस पर भरोसा नहीं जताया है. राठौड़ ने खासकर चूरू शहर में अटके हुए विकास कार्यों को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. राठौड़ ने कहा कि खासकर चूरू शहर में जानबूझकर विकास के काम अटकाए जा रहे है.