चूरू. जिले में सेवा ही संगठन के तहत उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने संसाधनों की कमी से जूझ रहे चिकित्सा महकमे को 26 ऑक्सीजन सिलेंडर और रेगुलेटर भेंट किए हैं. राठौड़ ने कहा कि अटल संजीवनी बैंक के माध्यम से जरूरतमंद और ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे लोगों को निशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करवाना मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि सेवा ही संगठन के तहत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता इस वैश्विक महामारी को हराने के लिए निरंतरता सेवा में जुटे हुए हैं.
चूरू में ऑक्सीजन सिलेंडर व रेगुलेटर दिए गए पढ़ें:मंत्री ने स्वीकारा : कोरोना से मौत लेकिन डेथ सर्टिफिकेट पर कोई और कारण, कहा- केंद्र बनाए गाइडलाइन
इसके लिए हमने अटल संजीवनी बैंक स्थाई प्रतिष्ठान स्थापित किया है. इसके अंतर्गत ऐसी व्यवस्था की गई है कि चूरू शहर व गांव के अंदर कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति होगा, उसको प्राणवायु ऑक्सीजन के लिए एक रुपये भी खर्च नहीं करना पड़ेगा. उसे निशुल्क ये सुविधाएं मिल सकेंगी.
राठौड़ ने कहा कि 26 ऑक्सीजन सिलेंडर मय रेगुलेटर चूरू के प्राथमिक चिकित्सालय में भेजे गए हैं. सेवा ही संगठन की इस मुहिम के तहत अटल संजीवनी बैंक से अब तक सवा सौ से ज्यादा बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर चिकित्सा महकमे को सौंपा जा चुके हैं और 108 बेड तक ऑक्सीजन पहुंचाने वाला ऑक्सीजन प्लांट राजकीय भर्तिया अस्पताल में स्थापित किया जा चुका है. उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि खाली होने पर भी इन ऑक्सीजन सिलेंडर को उनके कार्यकर्ताओं की ओऱ से जरूरतमंदों के लिए निःशुल्क भरवाए जाएंगे.