चूरू. जिले में हाड़ कंपाने वाली सर्दी का दौर जारी है. यहां पारा माईनस में दर्ज किया जा रहा है. ऐसे में असहाय और जरूरतमंद लोगों के लिए सामाजिक संस्थाएं और जनप्रतिनिधियों के साथ ही खाकी भी अपना सामाजिक सरोकार निभा रही है और गर्म कंबल प्रदान कर इन गरीब असहाय लोगों को इस हाड़ कंपाने वाली सर्दी से बचाने का प्रयास कर रही हैं.
जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 33 में मंगलवार को विधानसभा उप नेता प्रतिपक्ष और चूरू विधायक राजेंद्र राठौड़ ने 150 जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए. कंबल वितरण का ये आयोजन राम भक्त हनुमान मंदिर के प्रांगण में हुआ.
उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि असहाय की सेवा करना ही वास्तव में मानव धर्म है. आयोजकों को साधुवाद देते हुए राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि दानवीरों की धरती चूरू के अंदर इसी प्रकार कोई गरीब भूखा नहीं सोए और कोई गरीब ठंड से परेशान नही हो.