राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: कृषि विधेयक पर कांग्रेस के विरोध पर बोले राठौड़, कृषि विधेयक को बताया किसानों के लिए राहत - कृषि विधेयक का विरोध

केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि विधयेक को उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने किसानों के लिए राहत बताया है. राठौड़ ने प्रेस वार्ता कर प्रदेश सरकार पर किसानों को गुमराह करने का आरोप भी लगाया है. इसके साथ ही जिला भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुए राठौड़ ने प्रेस वार्ता शुरू करने से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह जसोल को श्रद्धांजलि भी दी.

राजस्थान न्यूज, churu news
उप नेता प्रतिपक्ष ने कृषि विधेयक को बताया किसानों के लिए राहत

By

Published : Sep 27, 2020, 9:05 PM IST

चूरू. जिला भाजपा कार्यालय चूरू में उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने प्रेस वार्ता कर केंद्र सरकार की ओर से लाए गए. कृषि विधेयक को किसान हितैषी बताया और प्रदेश की गहलोत सरकार पर किसानों को गुमराह करने का आरोप लगाया. राठौड़ ने कहा कि गहलोत सरकार किसान विरोधी है. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में किसानों के लिए जो थोथे वादे किए थे, उन वादों को कांग्रेस सरकार 2 साल निकल जाने के पश्चात भी पूरा नहीं कर पाई. आज प्रदेश में कृषि उपज मंडी की हालत खराब है.

उप नेता प्रतिपक्ष ने कृषि विधेयक को बताया किसानों के लिए राहत

राठौड़ ने प्रेस वार्ता के दौरान काग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक नासमझ राजकुमार के कहने पर कांग्रेसी सिर्फ लीक पिट रहे है जिन्हें कानून का ज्ञान नही वही इस बिल का विरोध कर रहे है.

राठौड़ ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो नॉन एनएफएसए स्कीम के तहत नवंबर माह तक गरीबों को निशुल्क राशन देने की घोषणा की थी. वो राज्य सरकार की हठधर्मिता की वजह से केंद्र सरकार की ओर से बजट भेजने के बावजूद प्रदेश की गहलोत सरकार ने गरीबों को जून तक का ही राशन उपलब्ध करवाया, जो कि कोरोना संकट के समय प्रदेश की गरीब जनता के साथ अन्याय है.

पढ़ें-राजस्थान में पुलिस का राजनीतिकरण, पार्टीकरण और कांग्रेसीकरण हो गया है: राजेंद्र राठौड़

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कि ओर से पास किए गए. किसान बिल से किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी. ये मोदी सरकार का ऐतिहासिक निर्णय है. राठौर ने कहा कि कांग्रेस और विपक्षी पार्टियां किसानों को गुमराह कर रही है. उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाए गए चने, गेहूं और अन्य खाद्यान्नों पर एमएसपी को किसान के हित में बताया पत्रकारों से रूबरू होने से पहले राठौड़ ने भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह जसोल को 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details