चूरू. जिला मुख्यालय की उस्मानाबाद कॉलोनी में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब बीहड़ में पेड़ से लटकता हुआ एक व्यक्ति का शव मिला. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसके बाद लोगों ने मामले की जानकारी कोतवाली थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और शव की शिनाख्ती का प्रयास किया. वहीं मौके पर मौजूद लोगों की सहायता से पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर राजकीय भर्तिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
शव की शिनाख्त बरडादास भामाशी के 55 वर्षीय मंगल सिंह के रूप में हुई है. कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि व्यक्ति घर से पिछले दो दिनों से लापता था, जिसकी तलाश परिजन कर रहे थे. पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मृतक के बड़े बेटे ने कुछ समय पहले सुसाइड कर ली थी, जो सेकेंड ग्रेड अध्यापक था, जिसकी मौत के बाद से मंगल सिंह अवसाद में चल रहा था. बरहाल पुलिस ने परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच कर रही है.
डूंगरपुर में दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत
डूंगरपुर के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के घड़माला गांव के पास दो बाइक आपस में टकरा गई. हादसे में एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि अन्य बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बिछीवाड़ा थाना पुलिस के अनुसार संचिया गांव निवासी 23 वर्षीय भिखालाल वरहात बाइक पर मालमाथा से गुंदलारा की ओर जा रहा था. इस दौरान घड़माला गांव के पास उसकी बाइक सामने से आ रही एक दूसरी बाइक से टकरा गई. हादसा इतना गंभीर था कि भीखालाल और अन्य बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया.