राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः डिपो कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, 12 नवंबर को करेंगे कार्य बहिष्कार

चूरू में मंगलवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर डिपो कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही मांगें नहीं माने जाने पर 12 नवंबर को कार्य बहिष्कार करेंगे.

churu depot employees protested, चूरू डिपो कर्मचारियों का प्रदर्शन
चूरू डिपो कर्मचारियों का प्रदर्शन

By

Published : Nov 10, 2020, 10:42 PM IST

चूरू. जिला मुख्यालय के रोडवेज बस स्टैंड पर डिपो कर्मचारियों ने वेतन, बोनस और बकाया भुगतान की मांग को लेकर रोडवेज प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. साथ ही मांगें नहीं माने जाने पर 12 नवंबर को कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है.

राजस्थान रोडवेज श्रमिक संगठन संयुक्त मोर्चा के बैनर तले नारेबाजी कर प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियो ने कहा कि पिछले कुछ माह से उनके वेतन का भुगतान समय पर नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि दीपावली का त्योहार आने वाला है. उनका पिछले महीने का वेतन अभी तक नहीं आया है. ऐसे में कैसे उनकी दीपावली मनेगी. उन्होंने कहा कि हमारी निगम प्रशासन और राज्य सरकार से मांग है कि बोनस और वेतन सहित पेंशन के भुगतान की मांगों को समय रहते पूरी की जाए नहीं तो हमें मजबूरन कार्य बहिष्कार करना पड़ेगा.

पढे़ं-Exclusive : मुनेश गुर्जर बनीं हेरिटेज निगम की मेयर, कहा- कहने से ज्यादा करके दिखाएंगे

प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियो ने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने से पहले किए गए वादों को पूरा करवाने के लिए सरकार को ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगों की और ध्यान नही देती है, तो 12 नवंबर को कार्य बहिष्कार किया जाएगा और बसों का संचालन बंद रहेगा. उन्होंने कहा कि सरकार अगर आमजन को परिवहन सुविधा सही तरह से उपलब्ध करवाना चाहती है तो दीपावली से पूर्व मांगे मानी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details