चूरू.कोरोना संक्रमण काल के बीच जिले में अब डेंगू के बढ़ते प्रकोप ने जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की मुसीबतें बढ़ा दी है. चूरू के साहवा कस्बे में अब तक 5 लोगों की डेंगू से मौत हो चुकी है. जिसके बाद चिकित्सकों की टीम ने शिविर लगाकर करीब 300 मरीजों की जांच की है, इनमें से 85 लोगों के टीम ने सैंपल भी लिए हैं.
जिले में डेंगू के अधिकतर मरीज साहवा, तारानगर, सादुलपुर से आ रहे हैं तो वहीं तारानगर तहसील के साहवा कस्बे के 24 मरीज अब तक चूरू के राजकीय भर्तिया अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं, जिनमें 12 का वर्तमान में उपचार चल रहा है.
अस्पताल अधीक्षक डॉ. एफएच गौरी ने बताया कि गंभीर मरीजों को प्लेटलेट्स कम होने पर एसडीपी सिविलर डोनर प्लेटलेट चढ़ाई है. अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीमें अस्पताल में भर्ती डेंगू मरीजों का उपचार कर रही है.
पढ़ें:कोटाः CRPF के ASI ने शहीद हेमराज मीणा को दी श्रद्धांजलि, वीरांगना को किया सम्मानित