राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः बालिका विद्यालयों को उच्च माध्यमिक स्तर पर क्रमोन्नत करने की मांग, वकीलों ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन - rajasthan news

चूरू जिला मुख्यालय पर सरकारी बालिका विद्यालय को क्रमोन्नत करने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है. ऐसे में सोमवार को एडवोकेट्स के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा.

कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, Advocates submitted memorandum
अधिवक्ताओं ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Mar 2, 2020, 11:42 PM IST

चूरू. जिला मुख्यालय पर राजकीय पारख बालिका माध्यमिक विद्यालय और राजकीय सर्व हितकारिणी पुत्री पाठशाला को माध्यमिक स्तर से उच्च माध्यमिक स्तर पर क्रमोन्नत करने और राजकीय पीके बागला उच्च प्राथमिक विद्यालय को माध्यमिक स्तर पर क्रमोन्नत करने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है. ऐसे में सोमवार को एडवोकेट्स के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

अधिवक्ताओं ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि जिला मुख्यालय पर वर्तमान समय में उच्च माध्यमिक स्तर की मात्र एक विद्यालय है. जहां पूरे शहर से बालिकाएं अध्ययन करने के लिए आती हैं. ऐसे में प्रतिदिन बालिकाओं को आवागमन में भी विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

पढ़ेंः श्रमिकों के साथ सरकार का भद्दा मजाक, पहले मकान बनाने के लिए दिए पैसे, अब ब्याज सहित लौटाने को कहा

प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से जिला मुख्यालय पर दो और राजकीय बालिका विद्यालयों को उच्च माध्यमिक स्तर पर क्रमोन्नत करने की मांग की है. जिससे चूरू जिला मुख्यालय पर उच्च माध्यमिक स्तर की तीन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय हो सके.

अगर ऐसा होता है तो बालिकाओं को अपने ही क्षेत्र में उच्च माध्यमिक स्तर की शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी और साथ ही समय की भी बचत हो सकेगी. गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर अभिभावकों को निजी विद्यालयों में अधिक फीस वहन नहीं करनी पड़ेगी और क्षेत्र के लोगों को सरकारी बालिका विद्यालय का लाभ मिल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details