चूरू. रतनगढ़ के बापू नगर वाल्मीकि बस्ती में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोलने की मांग की गई है. वहीं जय भीम सेना के प्रदेश सचिव की अगुवाई में जिला कलेक्टर को प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि शिक्षा विभाग ने पहले बापू नगर में अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोलने के आदेश किए थे जारी, लेकिन अब दूसरा आदेश जारी कर इसे गांव लोहा में खोलने के आदेश किए हैं जारी, जो कि अनुचित है.
वहीं जय भीम सेना के प्रतिनिधि मंडल ने राजस्थान प्रदेश सचिव की अगुवाई में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर रतनगढ़ के बापू नगर स्कूल को अंग्रेजी माध्यम स्कूल करने की मांग की है. राजस्थान प्रदेश सचिव वेद प्रकाश ने बताया कि चूरू जिले के रतनगढ़ में राजकीय माध्यमिक विद्यालय बापू नगर को महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल बनाना प्रस्तावित था.
पढ़ें:चूरू में फिर रिश्ते शर्मसार, विवाहिता ने ससुर पर लगाया दुष्कर्म का आरोप