रतनगढ़ (चूरू). अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् की छात्रा इकाई ने गुरुवार को राजकीय कन्या महाविद्यालय में व्याख्याताओं के रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर कॉलेज की तालाबंदी कर सड़क जाम करके विरोध प्रदर्शन किया. आक्रोषित छात्राओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है. जहां बजट घोषणा में मुख्यमंत्री नई नई सरकारी कॉलेज खुलने की घोषणा कर रहे हैं, वहीं लगभग 25 वर्षों से संचालित राजकीय पीजी कन्या महाविधालय में एक व्याख्याता के अलावा सारे पद रिक्त पड़े हैं.
उन्होंने कहा कि बार बार शासन प्रशासन को समस्या से अवगत करवाने के बाद भी राज्य की कांग्रेस सरकार कुम्भकर्णी नींद में सो रही है. सड़क जाम और रैली के दौरान आक्रोषित छात्राओं ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं उच्च शिक्षामंत्री भंवर सिंह भाटी के खिलाफ नारेबाजी की. करीब एक घंटे चला सड़क जाम को हटवाने मौके पर तहसीलदार धीरज झाझड़िया, पुलिस उपाधीक्षक सालेह मोहमम्द और सीआई मनोज मुंड ने पहुँच कर छात्राओं से समझाया.