राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: मकर संक्राति से पहले चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाने की मांग - चूरू

चूरू में अवैध चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाने के लिए सोमवार को शहर के युवाओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. शहर के इन युवाओं ने कहा कि प्लास्टिक के इस धागे से ना जाने कितने ही लोग और पक्षी घायल हो रहे हैं.

Chinese Manjha ban in churu, प्रतिबंधित चाइनीज मांझे
चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाने की मांग

By

Published : Dec 23, 2019, 10:34 PM IST

चूरू. जिले में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाने के लिए शहर के युवाओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर को मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है. साथ ही कहा कि प्लास्टिक का यह धागा ना जाने कितने लोगों और पक्षियों को घायल कर चुका है. प्रतिबंधित होने के बावजूद बाजार में यह धड़ल्ले से बेचा जा रहा है.

चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाने की मांग

प्रतिनिधिमंडल के ज्ञापन सौंपने के बाद जिला कलेक्टर संदेश नायक ने भी प्रतिबंधित चाइनीज मांझे पर रोक लगाने का आश्वाशन दिया और कहा कि उक्त मांझे की जब्ती के लिए बाजार में टीमें बनाकर भेजेंगे और जो भी इस मांझे की बिक्री करता पाया जाएगा उसके खिलाफ कानूनी कारवाई की जाएगी.

पढे़ं-नागौर में बनेगा मेडिकल कॉलेज, लिखित रूप से लगी मुहर

बता दें कि हर साल मकर सक्रांति पर इस मांझे की अवैध बिक्री होती है पतंगबाज भी बाजारों में इस धागे की डिमांड करते हैं लेकिन प्लास्टिक का यह मांझा बाइक सवारों और पक्षियों के लिए बेहद घातक सिद्ध होता है इसकी चपेट में आने के बाद इससे बचा नहीं जा सकता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details