चूरू. जिले में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाने के लिए शहर के युवाओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर को मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है. साथ ही कहा कि प्लास्टिक का यह धागा ना जाने कितने लोगों और पक्षियों को घायल कर चुका है. प्रतिबंधित होने के बावजूद बाजार में यह धड़ल्ले से बेचा जा रहा है.
प्रतिनिधिमंडल के ज्ञापन सौंपने के बाद जिला कलेक्टर संदेश नायक ने भी प्रतिबंधित चाइनीज मांझे पर रोक लगाने का आश्वाशन दिया और कहा कि उक्त मांझे की जब्ती के लिए बाजार में टीमें बनाकर भेजेंगे और जो भी इस मांझे की बिक्री करता पाया जाएगा उसके खिलाफ कानूनी कारवाई की जाएगी.