सुजानगढ़ (चूरू). मुस्लिम समाज के पर्व शब-ए-बारात को लेकर शहर काजी मोहम्मद अकरम रिजवी ने उपखण्ड अधिकारी रतन कुमार स्वामी और सीआई मनोज कुमार को पत्र लिखकर मस्जिदों और कब्रिस्तानों के पास पुलिस गश्ती की मांग की है. शहर काजी के साथ शाकिर खान बेसवा और याकूब खान भी मौजूद रहे.
इस दौरान गुरुवार को दुलियां बास में तकिया बदरूद्दीन शाह, भौजलाई बास में चापटिया कब्रिस्तान, होली धोरा कब्रिस्तान, नया बास स्थित कब्रिस्तान और समस्त मस्जिदों के पास पुलिस गश्ती की मांग की गई है. शहर काजी ने मस्जिद और कब्रिस्तान नहीं जा कर सभी मुस्लिमों से घर में रह कर ही इबादत करने की अपील की हैं.
यह भी पढ़ें-भारत में तीन सप्ताह में 20 प्रतिशत बढ़ा है डाटा का इस्तेमाल
इस दौरान शहर काजी ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते केन्द्र और राज्य सरकार की ओर से जारी लॉकडाउन की पालना कर देश और समाज के हित में प्रशासन का सहयोग करना हम सबका कर्तव्य है.
सुजानगढ़ में सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट करने वाले गिरफ्तार
सुजानगढ़ में मीडिया को लेकर सोशल मीडिया पर अर्नगल टिप्पणी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सीआई मनोज कुमार ने बताया कि फेसबुक पर मीडिया के बारे में अर्नगल टिप्पणी करने पर आरोपी हनीफ खां पुत्र बुंदू खान निवासी सुजानगढ़ को गिरफ्तार किया गया है.
सुजानगढ़ में सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट करने वाले गिरफ्तार यह भी पढ़ें-झालावाड़: दो लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि, 9 लोग स्क्रीनिंग टेस्ट में पाए गए पॉजिटिव
साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर लगातार की जा रही पोस्टों पर पुलिस की पूरी नजर है और इस प्रकार की पोस्ट करने वालों के खिलाफ तुरन्त ही कार्रवाई की जा रही है. सीआई ने बताया कि सोशल मीडिया पर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और कोरोना वायरस के संदर्भ में अप्रमाणिक भ्रामक और धर्म विशेष के प्रति पोस्ट करने वालों पर नजर रख कर कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में अब तक पुलिस की ओर से 4 जनों को गिरफ्तार किया जा चुका है.