चूरू. जिला मुख्यालय पर अंबेडकर स्टूडेंट फ्रंट ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं ने जिले के भर्तिया अस्पताल के एफबीएनसी वार्ड में बीते 20 जुलाई को चोरी हुए 4 दिन के नवजात बच्चे के मामले की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच की मांग की.
इस संबंध में उन्होंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप, बच्चा चोरी वारदात के समय अस्पताल में कार्यरत लापरवाह कर्मचारियों को निलंबित कर मामले की निष्पक्ष न्यायिक जांच की मांग की है.
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश वर्मा ने कहा कि अस्पताल के कमर्चारियों से बिना सांठगांठ के ऐसी वारदात को अंजाम देना असंभव था. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार महिला की मानसिक स्थिति खराब होने का हवाला देकर जांच को भी प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है.
उन्होंने कहा कि अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में भी नवजात चोरी के दौरान उपस्थित कार्मिक घटना को नजरअंदाज करते हुए स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं. डॉक्टर अंबेडकर स्टूडेंट फ्रंट ऑफ इंडिया के चूरू जिला अध्यक्ष सुनील मेघवाल ने इस घटना को मानवता को शर्मसार कर देने वाला बताया है.
पढ़ेंःजयपुर के SMS अस्पताल में प्रदेश का पहला प्लाज्मा बैंक शुरू
उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज से जुड़े जिले के सबसे बड़े अस्पताल में लेबर रूम में भी बधाई लेने से लेकर प्रसूताओं के उपचार में कोताही की भी शिकायतें कई बार हो चुकी है, लेकिन बावजूद इसके अभी तक अस्पताल प्रशासन और जिला प्रशासन लापरवाहों और दोषियों के खिलाफ कारवाई करने से बचते है. संगठन के प्रदेशाध्यक्ष और जिला अध्यक्ष ने इस पूरे मामले की जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौप, उच्च स्तरीय न्यायिक जांच की मांग की है.