राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ने SP को सौंपा ज्ञापन, दुष्कर्म के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग - सादुलपुर न्यूज

चूरू जिले के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष वासुदेव चावला ने सोमवार को एसपी परिस देशमुख से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन प्रेषित किया गया. यह ज्ञापन दुष्कर्म पीड़िता के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और उन्हें सजा दिलाने की मांग को लेकर था.

चूरू समाचार, churu news
दुष्कर्म के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

By

Published : Jul 27, 2020, 7:39 PM IST

चूरू.जिले में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष वासुदेव चावला सहित भाजपा पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को एसपी परिस देशमुख से मुलाकात की. इसके साथ ही दुष्कर्म के आरोपियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर एसपी को ज्ञापन भी प्रेषित किया.

दरअसल, 25 जुलाई को सादुलपुर तहसील के हमीरवास थाना इलाके में एक युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात हुई थी. जिससे आहत होकर पीड़ित फांसी के फंदे से झूलकर अपनी जान दे दी थी. इस मामले को लेकर पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष वासुदेव चावला ने सादुलपुर विधायक कृष्णा पूनिया पर गम्भीर आरोप भी लगाए.

दुष्कर्म के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

पढ़ें-चूरूः सुजानगढ़ में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष वासुदेव चावला ने कहा कि सादुलपुर तहसील में बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म की जाती है. इस घटना से आहत होकर बालिका द्वारा आत्महत्या भी कर लिया जाता है. इस संबंध में एसपी देशमुख से मुलाकात की गई और उनसे आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की गई है.

पूर्व भाजपा अध्यक्ष चावला ने कहा कि एसपी से मुलाकात कर उन्हें इस बात से अवगत कराया गया है कि अगर वहां जांच प्रभावित या बाधित होती है तो उस जांच को बदलकर दूसरी जगह करवाया जाए. इस साथ ही दुष्कर्म के आरोपियों पर जल्द से जल्द शिकंजा कसते हुए उन पर कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details