सुजानगढ़ (चूरू): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने परिवार समेत सालासर बालाजी (Salasar Balaji) के दर्शन किए. शुक्रवार देर रात को सालासर पहुंचने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने अगवानी की तथा पुजारी परिवार ने स्वागत किया.
केजरीवाल ने शनिवार सुबह बालाजी के दर्शन किए. राम जी पुजारी, नंदलाल पुजारी रविशंकर पुजारी, मनोज पुजारी सहित पुजारी परिवार ने बालाजी की पूजा अर्चना करवाई, रक्षा सूत्र बांध कर आशीर्वाद दिया और बालाजी की तस्वीर भेंट की. मुख्यमंत्री के सालासर आगमन के दौरान प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आया. सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही.
दिल्ली के CM परिवार समेत पहुंचे सालासर बालाजी धाम पढ़ें-राजस्थान में सोनिया का सियासी फॉर्मूला : गहलोत पायलट दोनों कर चुके मुलाकात..अब जल्द होगा कैबिनेट विस्तार
पॉल्यूशन पर सवाल टाल गए केजरीवाल
बालाजी के दर्शनों के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सबकी सुख शांति की कामना की. हालांकि वो प्रदूषण के बारे में पूछे गए सवाल को टाल गए. गौरतलब है कि दिल्ली एयर पॉल्यूशन की चर्चा देश विदेश में खूब हो रही है. पॉल्यूशन से कोई राहत नहीं मिल रही है. शुक्रवार सुबह दो इलाकों में एक्यूआई लेवल 700 दर्ज किया गया, जबकि औसत एक्यूआई में भी बीते दिन से कोई कमी नहीं आई है.