राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू : जादू टोने के शक में महिला पर जानलेवा हमला, हालत नाजुक - death attack on woman

राजस्थान में जादू-टोने और अंधविश्वास के नाम पर आज भी महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं. चूरू के लंबोर गांव में भी एक महिला पर जादू-टोने के शक में जानलेवा हमला किया गया.

चूरू न्यूज,राजस्थान न्यूज,rajasthan news,महिला पर जानलेवा हमला
चूरू में जादू टोने के शक में महिला पर जानलेवा हमला

By

Published : Feb 9, 2020, 1:47 PM IST

चूरू. चूरू जिले के सादुलपुर तहसील के लंबोर गांव में 40 वर्षीय महिला के ऊपर जादू-टोने के शक में कुल्हाड़ी से वार कर उस पर जानलेवा हमला किया गया है. गंभीर रूप से घायल महिला को सादुलपुर के राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया है. जहां गंभीर हालत के चलते महिला को चूरु के राजकीय भर्तियां अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में रेफर किया गया है.

चूरू में जादू टोने के शक में महिला पर जानलेवा हमला

पढ़ें: चूरू में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बेसहारा पशुओं के गले में बांधे गए रेडियम फीते

रघुवीर नाम के आरोपी युवक ने महिला के सिर पर तबतक कुल्हाड़ी से वार किए, जब तक वह अचेत होकर जमीन पर नहीं गिर गई.

बताया जा रहा है, कि जानलेवा हमला करने का आरोपी कोई और नहीं बल्कि महिला का जेठ है. जो पिछले 2 साल से महिला को जादू-टोने के नाम पर प्रताड़ित कर रहा है. आरोपी युवक ने महिला के ऊपर हमले की इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया, जब महिला कचरा डालने घर से बाहर निकली थी.आरोपी ने जादू-टोने का आरोप लगाते हुए महिला पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.

यह भी पढ़ें: चूरू: तारानगर में एक संदिग्ध कार से बरामद हुए नकली नोट, तफ्तीश में जुटी पुलिस

आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान में पिछले 2 सालों में महिलाओं पर जादू-टोना और डायन के शक में हुए अत्याचार के 70 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इसमें अधिकतर गावों की घटनाएं हैं, जिन्हें आज भी पंचायत में रफा-दफा कर दिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details