राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत शव मिलने से फैली सनसनी - चूरू हिन्दी खबर

चूरू में रेलवे प्लेटफार्म नंबर 2 के ट्रैक पर सोमवार को युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जीआरपी पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लिया. बता दें कि मृतक के पास से कोई कागजात नहीं मिलने से युवक की शिनाख्त नहीं हुई है.

Churu news, चूरू रेलवे स्टेशन

By

Published : Oct 7, 2019, 11:23 PM IST

चूरू.रेलवे स्टेशन पर सोमवार को उस वक्त सनसनी फैल गयी जब प्लेटफार्म नंबर 2 के ट्रैक पर एक अज्ञात युवक का क्षत-विक्षत शव मिला. शव मिलने की सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक से शव को उठाया. जीआरपी पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है युवक ने दिल्ली बीकानेर ट्रेन के आगे आकर जिंदगी समाप्त कर ली है.

ट्रैक पर मिला युवक का शव

वहीं पुलिस को मृतक के पास से कोई कागजात नहीं मिलने से युवक की शिनाख्त नहीं हुई है. जीआरपी पुलिस ने मृतक के शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां शव की शिनाख्त होने पर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा.

पढ़ेंः चूरू : मानसिक विक्षिप्त महिला ने पुलिस कस्टडी में फाड़े अपने कपड़े, पुलिसकर्मियों पर किया हमला

जीआरपी पुलिस का कहना है कि मृतक के चेहरे पर एक निशान था, जो किसी गम्भीर बीमारी का हो सकता है. अंदाजा है कि शायद युवक ने बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details