सादुलपुर(चूरू).जिले के सादुलपुर के मिठड़ी पटा गांव में सड़क के किनारे एक युवक का शव मिला है. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामला दर्ज कर लिया है. वहीं परिजनों का कहना है कि युवक की हत्या गांव के ही दो युवकों ने की है.
रास्ते में मिला युवक का शव थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई ने बताया कि मिठड़ी पटा गांव के रमेश कुमार मेघवाल ने इस सम्बन्ध में मामला दर्ज कराते हुए बताया कि बीती रात्रि को मेरी मौसी का लड़का संजय उर्फ सोनू रात करीब 8:00 बजे घर से लीलकी गांव में शादी में जाने के लिए घर से निकला. इसके बाद गांव में ही भंवरलाल मेघवाल की दुकान पर जाकर भंवरलाल से लीलकी शादी में चलने की बात कहीं. जिससे करीब 9:00 बजे रात को सुधीर शर्मा और सुमेर सिंह राजपूत निवासी महलाणा उतरादा पिकअप लेकर आए. फिर मृतक संजय और भंवरलाल दोनों पिकअप में ही छोड़ कर चले गए.
पढ़ें- चूरू : चार लाख की अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार
इसके बाद रमेश ने बताया कि वे वापिस करीब 10:30 बजे मीठड़ी गांव वापस आ गए. फिर भंवरलाल को गांव के चौक में उतार दिया और मृतक संजय को साथ ले गए. शुक्रवार की सुबह 6:00 बजे रोड पर आने जाने वाले राहगीर ने जब देखा तो घर पर आकर सूचना दी कि रोड किनारे एक आदमी को किसी ने मारकर फेंका है. इसके बाद जब हमने जाकर देखा तो मेरा भाई संजय की लाश थी.
परिवार के लोगों ने आरोप लगाया है कि सुमेर सिंह और सुधीर तीन- चार दिनों से मृतक संजय के घर पर आते- जाते रहते थे. शाम को नॉनवेज बनाकर शराब पार्टी चलती रहती थी. मेरे भाई संजय की पत्नी के चक्कर में इनका आना जाना लगा रहता था. जिसकी वजह से उन लोगों ने मेरे भाई की हत्या की है. पुलिस ने दोनों आरोपियों खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
पढ़ें- चूरू में ऑपरेशन आशा के तहत 2 बाल श्रमिकों को किया रेस्क्यू
बता दें कि मिठड़ी पटा गांव में सड़क किनारे युवक का शव मिलने के बाद एएसपी भरतराज, डीएसपी महावीर प्रसाद शर्मा और थानाधिकारी विष्णुदत्त बिश्नोई पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया. साथ ही शव को राजकीय अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.