चूरू. जिले के सदर थाना अंतर्गत गांव ढाढर के कायथाना जोहड़ में बने सार्वजनिक कुंड में 50 वर्षीय व्यक्ति के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से शव को बाहर निकलवाया और शव की शिनाख्त के प्रयास शुरू किए.
सार्वजनिक कुंड में मिला 50 वर्षीय व्यक्ति का शव जिसपर मृतक की पहचान ढाढर गांव निवासी 50 वर्षीय हुणता राम के रूप में हुई है. वहीं मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और राजकीय भर्तिया अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए शव को रखवाया. जहां पुलिस ने परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम करवाया.
पढ़ें:महामारी का चक्र, प्रशासन अलर्ट : अधिकारी कर रहे दौरा...कोविड-19 की पालना करवाने बाजारों में घूमे, पुलिस कर रही क्वारेंटाइन
मामले की जांच...
मामले की जांच कर रहे सदर थाना के हेड कांस्टेबल भंवरलाल ने बताया कि ढाढर निवासी हुणताराम का शव उसके खेत के ही पास के कायथाना जोहड़ में बने सार्वजनिक कुंड में मिला. कांस्टेबल भंवरलाल ने बताया कि यह जांच का विषय है कि यह आत्महत्या है या कुछ और. इसके बाद परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
एक दिन पहले हुए सड़क हादसे में RAC की महिला कांस्टेबल और उसके पति की मौत...
इधर, सदर थाना इलाके में एक दिन पहले हुए सड़क हादसे में RAC की महिला कांस्टेबल और उसके पति की मौत हो गई. रामसरा बाईपास के पास हुए सड़क हादसे में मृतक कांस्टेबल सुमिता के आठ वर्षीय बेटे और भाई को भी गम्भीर चोट आई. हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़ फरार हो गया था. जिसके बाद सदर थाना पुलिस ने ट्रक को जब्त कर परिजनों की रिपोर्ट पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी.