राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पानी की डिग्गी में मिला बालिका और युवक का शव - churu latest news

चूरू के सरदारशहर में पानी की डिग्गी में 15 साल की बालिका और 20 साल के युवक के शव (Dead bodies of a girl and youth found in churu) मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

Dead bodies of a girl and youth found in churu
पानी कि डिग्गी में मिला शव

By

Published : Mar 25, 2022, 5:15 PM IST

चूरू.जिले के सरदारशहर में भानीपुरा थाना क्षेत्र के सेहजासर की रोही में शुक्रवार को 15 साल की बालिका और 20 साल के युवक का शव पानी की डिग्गी में (Dead bodies of a girl and youth found in churu) उतराता मिला. पानी के डिग्गी में एक साथ दो शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची भानीपुरा पुलिस ने दोनों के शवों को बाहर निकलवाकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. मृतकों के परिजन आने के बाद भानीपुरा पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

भानीपुरा थाने के हेडकांस्टेबल राधेश्याम ने बताया कि गुरुवार रात्रि को सूचना मिली कि गांव सेहजासर की रोही में पानी की डिग्गी में दो शव मिले हैं. इस पर मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से दोनों के शवों को बाहर निकलवाकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया गया है. शुक्रवार दोपहर बाद दोनों के परिजन आने पर शवों का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

पढ़ें.बिहार में गर्लफ्रेंड ने की खुदकुशी तो राजस्थान में बॉयफ्रेंड ने 8वीं मंजिल से लगा दी छलांग

पुलिस के अनुसार मृतका 15 वर्षीय नाबालिग मृतका और युवक खुईयां हनुमानगढ़ जिले के एक गांव के बताए जा रहे हैं. दोनों के शव सेहजासर की रोही में बनी पानी की डिग्गी में पाए गए गए हैं. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details