चूरू.जिले के सरदारशहर में भानीपुरा थाना क्षेत्र के सेहजासर की रोही में शुक्रवार को 15 साल की बालिका और 20 साल के युवक का शव पानी की डिग्गी में (Dead bodies of a girl and youth found in churu) उतराता मिला. पानी के डिग्गी में एक साथ दो शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची भानीपुरा पुलिस ने दोनों के शवों को बाहर निकलवाकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. मृतकों के परिजन आने के बाद भानीपुरा पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
भानीपुरा थाने के हेडकांस्टेबल राधेश्याम ने बताया कि गुरुवार रात्रि को सूचना मिली कि गांव सेहजासर की रोही में पानी की डिग्गी में दो शव मिले हैं. इस पर मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से दोनों के शवों को बाहर निकलवाकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया गया है. शुक्रवार दोपहर बाद दोनों के परिजन आने पर शवों का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया.