चूरू.कायाकल्प अभियान के अंतर्गत जारी की जाने वाली अस्पतालों की रैंकिंग में जिला मुख्यालय के राजकीय डीबी अस्पताल ने प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. जिसके चलते चिकित्सा विभाग की ओर से अस्पताल को विकास कार्यों के लिए तीन लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा.
बता दें कि इससे पहले भी एक बार अस्पताल कायाकल्प अभियान में प्रदेश में अव्वल रहा था. राज्य सरकार के चिकित्सा निदेशालय की ओर से राज्य के अस्पतालों में साफ-सफाई और चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने के मकसद से ऑपरेशन कायाकल्प शुरू किया गया था. इसी के तहत राज्य सरकार की ओर से यह रैंकिंग जारी की जाती है.