राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू : मां के मर्डर से पहले बेटी ने चलाया म्यूजिक, फिर हथौड़े के वार से उतारा मौत के घाट - Churu News

सादुलपुर के ढिगारला गांव में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. एक 19 साल की बेटी ने अपनी मां की हथौड़े से सिर पर वार कर बेरहमी से हत्या कर दी. वहीं बेटी ने मर्डर करने से पहले कमरे में गाना बजा दिया, जिससे से मां की चीख किसी को सुनाई न दे.

Daughter killed mother in Churu, राजस्थान क्राइम न्यूज
चूरू में मां की हथौड़ा मार कर की हत्या

By

Published : Mar 16, 2021, 11:53 AM IST

Updated : Mar 16, 2021, 12:08 PM IST

सादुलपुर (चूरू). तहसील में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां सिद्धमुख थाना क्षेत्र के गांव ढिगारला में एक बेटी ने अपनी ही मां की निर्मम हत्या कर दी. आरोपी बेटी ने हथौड़े से अपनी मां के सिर पर वार कर उसे मौत के घाट उतारने वाली बेटी ने वारदात के बाद खुद ही पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर कहा कि मर्डर हो गया.

चूरू में मां की हथौड़ा मार कर की हत्या

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मौके से साक्ष्य जुटाए और मृत महिला के शव को अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया, जहां मंगलवार को परिजनों की उपस्थिति में मृत महिला का पुलिस को पोस्टमार्टम करवा रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बेटी ने जिस वक्त वारदात को अंजाम दिया, उस वक्त उसके पिता किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे. घर पर आरोपी बेटी और उसकी मां थी. सिर पर खून सवार हुई बेटी ने अपनी मां के सर पर हथौड़े से इतने वार किए की 40 वर्षीय कविता की मौके पर ही मौत हो गई. मां को मौत के घाट उतारने के बाद 19 साल की बेटी ने खुद ही पुलिस को इसकी जानकारी दी.

यह भी पढ़ें.बेहद खतरनाक है ये दुल्हन...शादी की पहली रात को हर दूल्हे के साथ ऐसे कर जाती थी कांड

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार आरोपी बेटी बीएससी की छात्रा है. जिसका दिमागी उपचार चल रहा है. बहराहल पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है. वहीं वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

मर्डर से पहले चलाया गाना

बताया जा रहा है कि युवती ने अपनी मां की हत्या करने सिर पहले कमरे में तेज आवाज में साउंड बजा दिया. जिससे हत्या करे तो मां की चीख किसी को सुनाई नहीं दे. वहीं आरोपित युवती ने माँं की हथोड़े से सिर हत्या कर कंट्रोल रूम में पुलिस को अभी अपने आप ही सूचना दी.

Last Updated : Mar 16, 2021, 12:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details