चूरू. जिला मुख्यालय पर बेखौफ बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है की दिनदहाड़े बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है.
चूरू में बेखौफ बदमाश...हफ्तेभर के अंदर दूसरी बाइक की चोरी, CCTV में कैद - bike theft from main market
चूरू जिले के मुख्य बाजार से बाइक चोरी की वारदात सामने आई है. पूरी वारदात हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. दिनदहाड़े शातिराना तरीके से बाइक लेकर बदमाश फरार हो गए .
पढ़ेंःचूरू: अतिक्रमण पर चला नगर परिषद का पीला पंजा
अभी नेचर पार्क के सामने से हुई बाइक चोरी के आरोपियों तक पुलिस पहुंच भी नहीं पाई थी की एक बार फिर नई सड़क के धोबी चौराहे के पास से दिनदहाड़े बाइक चोरी की वारदात सामने आई है. 3 मिनट में बाइक चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बता दे कि पिछले 1 सप्ताह में बाइक चोरी की यह दूसरी वारदात है. दरअसल शुक्रवार को वार्ड संख्या पांच का यूसुफ लीलगर नमाज पढ़ने के लिए गया था. वहां पहले से ही मौजूद बदमाश ने रेकी करते हुए बाइक पर हाथ साफ कर दिया. बाइक चोरी की वारदात का भी सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. लेकिन अब देखना यह होगा कि खाकी कब इन बेख़ौफ़ बदमाशों तक पहुँच पाती है.