राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरु की नगरपरिषद को अब नहीं करना पड़ेगा आर्थिक तंगी का सामना,निकाला उपाय

By

Published : Jul 23, 2019, 11:32 AM IST

Updated : Jul 23, 2019, 2:22 PM IST

चूरू.जिले में पैसों की तंगी से जूझ रही चूरू नगरपरिषद ने आर्थिक हालात सुधारने का रास्ता निकाल लिया है.अब बजट के अभाव नहीं रुकेंगे और शहर के विकास कार्य भी बधित नहीं होंगे.इसके लिए नगरपरिषद ने बड़ा फैसला लेते हुए ,शहर की सैनिक बस्ती में खाली पड़े ग्यारह भूखंडों की नीलामी का फैसला लिया है.बता दें कि बोली लगने वाले भूखंडों की दर डीएलसी दरों पर निकाली जाएगी.

चूरु के नगरपरिषद को नहीं करना पड़ेगा आर्थिक तंगी का सामना

दरअसल,साल 2017 में नगर परिषद को हैंडोवर हुई सैनिक बस्ती के इन 11 भूखंडों के नीलामी के लिए चिन्हित भी कर लिया गया था जिसे जल्द ही नगर परिषद नीलाम करेगा.नगर परिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह ने बताया कि नगर परिषद की आर्थिक हालत अभी ठीक नहीं है इसलिए सैनिक बस्ती के भूखंडों की नीलामी करवा कर उससे आने वाली आय से शहर के विकास कार्य करवाए जाएंगे.

नगरपरिषद के आर्थिक हालात खस्ता होने की एक वजह ये भी

आर्थिक तंगी से जूझ रही नगरपरिषद की इस स्थिति की एक वजह यह भी रही है कि शहर में अवैध रूप से बड़े-बड़े निर्माण कार्य हो रहे हैं .बड़े-बड़े मार्केट बन रहे हैं.लेकिन बिना नगरपरिषद की स्वीकृति से ये सभी निर्माण कार्य हो रहे हैं.अगर वक़्त रहते नगरपरिषद के आला अधिकारी ने सख्ती दिखाई होती तो नगरपरिषद को आज मोहताज नही होना पड़ता और विकास कार्य के लिए बजट के अभाव में शायद भूखंडों की नीलामी नही करनी पड़ती.

Last Updated : Jul 23, 2019, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details