चूरू.दीपावली का पांच दिवसीय महोत्सव शुक्रवार को धनतेरस की पूजन के साथ शुरू हो गया था. शुक्रवार को धनतेरस के दिन और शनिवार को छोटी दीवाली के दिन चूरू शहर के बाजार खरीददारों की चहल-पहल से गुलजार रहे.
शुभ मुहूर्त होने के कारण खरीदारों का सुबह से ही बाजार में आना शुरू हो गया था. सुबह से लेकर शाम तक पूरे दिन बाजार में खरीदारों की भीड़ रही. वहीं महिलाओं ने रूप चतुर्दशी मनाई. महिलाओं ने रूप चतुर्दशी के दिन विशेष श्रृंगार किया. लोगों ने दीवाली पूजन की सामग्री खरीदी तो वहीं दीपकों की बिक्री भी खूब हुई.
चूरू के बाजारों में दिखी खरीददारों की भीड़ पढ़ेंःचितौड़गढ़ः गोवंश को बचाने के प्रयास में बोलेरो गाड़ी पलटी, हादसे में उत्तरप्रदेश निवासी 3 की मौत...9 घायल
मुख्य बाजार में फर्नीचर और कपड़ों की दुकानों पर भीड़
शहर के सफेद घंटाघर, गढ़ चौराहा, गुदड़ी बाजार, सुभाष चौक सहित पुराने शहर के मुख्य बाजारों में खरीददारों की भीड़ रही. खासकर पुराने बाजार में इलेक्ट्रॉनिक, फर्नीचर, ज्वेलरी, कपड़ा व बर्तनों की दुकानों पर लोगों की भीड़ देखी गई. मुख्य बाजार में लोगों को पैदल चलने को भी जगह नहीं मिल रही थी.
पुलिस ने किए सुरक्षा के माकूल बंदोबस्त
शहर के मुख्य बाजारों में जहां पर गलियां संकरी हैं, उन इलाकों में यातायात पुलिस की ओर से दोपहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी. इस वजह से इन इलाकों में लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या को नहीं झेलना पड़ा. हालांकि दो पहिया वाहनों का इन बाजारों में प्रवेश निषेध नहीं था, ऐसे में कई बार जाम की स्थिति बनी.
पढ़ेंःJ&K आतंकी हमला : जाहिद मेव का शव पहुंचा पैतृक गांव, परिजनों ने रखी सरकार के सामने 3 मांगे
फुटपाथ पर सजाई गई दुकानों में भी हुई बिक्री
शहर के बाजारों में कई दुकानों के सामने और फुटपाथ पर सजाई गई सजावटी सामान की दुकानों पर भी बिक्री हुई. डिजाइनर दीपक व आकर्षक लाइट की दुकानों पर भी खूब बिक्री हुई. लोगों ने मिट्टी के आकर्षक दिए खरीदे, तो वहीं सजावटी सामान भी खरीदा गया.